Highlights

झारखण्ड

झारखंड: बंगाल पुलिस ने कोलकाता से गया जा रही बस से 30 देसी बम किए बरामद

  • 26 Aug 2021

रायपुर। बंगाल पुलिस ने बुधवार को कोलकाता से बिहार के गया जा रही एक बस से 30 देसी बम बरामद किए हैं। खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित डिबुडीह चेकपोस्ट पर कोलकाता से गया जा रही बस को रोककर जांच की थी। 
पुलिस ने कहा कि बस में कच्चे बमों से लदे दो काले बैग मिले थे, उन्होंने कहा कि उन बैगों पर प्राप्तकर्ता के नाम लिखे हुए थे। बैग से एक चिट भी बरामद हुई, जिसमें एक कोड नंबर था और साथ ही 5000 रुपये तक के अग्रिम भुगतान का भी जिक्र था। बंगाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बस में 18 लोग यात्रा कर रहे थे और आरोपी ने जानबूझकर बस में अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया। इससे पता चलता है कि बमों की तस्करी पूर्व नियोजित थी।