Highlights

झारखण्ड

झारखंड में स्कूली बच्चों से भरा टैंपो पिकअप से टकराया, 11 छात्र घायल

  • 27 Jan 2025

लातेहार। झारखंड में गणतंत्र दिवस मनाकर घर लौट रहे स्कूल बच्चों से भरा टैंपो हादसे का शिकार हो गया। जबरदस्त टक्कर में ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद बच्चो को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं 10 बच्चों को बेहतर ट्रीटमेंट दिलाने के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। उधर डॉक्टरों ने बताया कि चार बच्चों की हालच चिंताजनक है। घटना लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के समीप की है।
घटना बालूमाथ हेरहंज मुख्य सड़क मार्ग के चिरू मगरंदाहा गांव के समीप की है। यहां रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाकर स्कूली बच्चे टेम्पो से घर लौट रहे थे। तभी ये स्कूली बच्चे एक बड़े हादसे का शिकार हो गए। बच्चों से भरा टैंपो पिकअप वाहन से सीधा टकरा गया और हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को आनन-फानन में उठाया और नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि इस हादसे में टेम्पो चालक सहित 12 बच्चे घायल हो गए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान