गार्ड ने थप्पड़ मारा, गिरेबान पर हाथ डाला, दिव्यांग कोच से उतारा
नर्मदापुरम। पुणे से चलकर जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पैर से दिव्यांग महिला यात्री से गार्ड ने विवाद किया। विवाद इतना बढ़ा कि गार्ड ने महिला को थप्पड़ मार, उसके गिरेबान पर हाथ डाला। बात यहीं खत्म नहीं हुई। इटारसी रेलवे स्टेशन पर गार्ड ने पैरों से दिव्यांग महिला को मासूम बेटी, पति के साथ उतरा दिया गया। वैशाखी के सहारे चल रही महिला प्लेटफार्म पर गार्ड के द्वारा थप्पड़ मारने व गिरेबान पर हाथ डालने की बात बार-बार कहती रही, लेकिन आॅन ड्यूटी जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों का दिल नहीं पसीचा। महिला यात्री ने जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया कि लिखकर दो कि कोच में केवल गार्ड और आपके बीच बहस हुई है। इसके बाद बिना किसी कार्रवाई के उस महिला यात्री, उसके पति को दिल्ली जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस से जाने के लिए कह दिया गया। जिसके बाद वैशाखी लेकर बैठी दिव्यांग महिला,अपनी मासूम बेटी और पति के साथ बैठ गई। यह पुरा घटनाक्रम गुरुवार सुबह करीब 8.15 बजे इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म पर हुआ।
राज्य
झेलम एक्सप्रेस में दिव्यांग महिला से शर्मनाक व्यवहार
- 09 Jun 2023