कैमूर. बिहार के कैमूर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश के हाथरस से शादी करने के लिए भभुआ पहुंचे दूल्हे के तीन दोस्तों के साथ लड़की दिखाने के नाम पर जो किया गया वह हैरान करने वाला था.
इन लड़कों को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बभनी पहाड़ी पर ले जाकर बंधक बना लिया गया और उनको छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की जाने लगी. मामले की जानकारी जब कैमूर पुलिस को लगी तो कैमूर पुलिस ने भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर बंधक बनाए गए इलाके में छापेमारी शुरू की. यहां अपराधी पुलिस की गतिविधि देखकर वहां से फरार हो गए. बंधकों को छुड़ा लिया गया है.
पुलिस ने सूचना मिलने के ढाई घंटे के अंदर बंधक बनाए गए सभी लोगों को मुक्त करा लियाहै. वहीं अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने चार घंटे तक छापामारी की लेकिन सभी अपराधी फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर हैं.
साभार आज तक
कैमूर
झांसा देकर 3 युवकों को बनाया बंधक, फिर मांगी फिरौती
- 14 Jan 2025