इंदौर। एक महिला का पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वह अपने मायके में रहने लगी। यहां पर एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और कहा कि वह उसके बच्चों को भी रख लेगा। उसके बहकावे में आने पर युवक ने उससे दुष्कर्म किया। बाद में दंपति के बीच समझौता हो गया और वह पति के पास रहने चली गई। इसके बाद भी आरोपी लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। मामले मेंपुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
मामला तिलक नगर इलाके का है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की महिला की शिकायत पर आरोपी सौरभ नामक युवक पर दुष्कर्म और धमकाने का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेरे पति से मेरा झगडा चल रहा था इसलिये मैं अपने मायके तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने चली गई थी । सौरभ का रिस्ता मेरे रिश्तेदार की बेटी से चल रहा था जिससे सौरभ ने मेरा नंबर लेकर मुझसे बातचीत करना शुरू किया एवं झूठे प्यार के जाल में फांसकर भरोसा दिलाया कि तुम्हारे पति ने तुमको छोड़ दिया हैं मैं तुमसे शादी कर तुम्हारे बच्चो को भी रख लूंगा ।
एक दिन जब मैं मायके में थी तो वह घर पर आया एंव मुझे अकेला पाकर शादी का झांसा देकर जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये । इसके कुछ दिनों बाद में मेरे पति से मेरा समझौता हो गया और मे अपने ससुराल वापस चली गई तब मैंने सौरभ को कहा था की आज के बाद मुझसे संपर्क मत करना। मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं, लेकिन ससुराल जाने के बाद सौरभ मुझे धमकियां देने लगा और शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने लगा। तंग आकर पीडि़ता ने यह बात अपने परिजनों को बताई और थाने में सौरभ के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
झांसा देकर महिला से दुष्कर्म
- 04 Aug 2023