Highlights

इंदौर

झांसा देकर ले गया, जबरन शादी कर लूटी अस्मत, युवक के साथ परिवार को भी पुलिस ने बनाया आरोपी

  • 08 Jan 2022

इंदौर। एक युवती को युवक बहाने से बुलाकर अपहरण कर ले गया और मंदिर में जबरन शादी कर उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर युवक और उसके परिवार वालों पर केस दर्ज किया है। परिवार ने भी इस काम में युवक का साथ दिया था।
मामला कनाडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में वाली 21 साल की युवती की रिपोर्ट पर राहुल उसके पिता शैतान खण्डेलवाल जाति बलाई  व मां रुकमणी तथा भाई बलराम सभी निवासी ग्राम बडियाकिमा थाना खुड़ैल  के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल उसका दोस्त होकर उसे 5 नवंबर को अपने घर केट कटवाने का बोलकर ले गया एवं केट कटवाने के बाद डरा धमका कर मोटरसायकल से अपने मामा के घर टोक ले गया था।  यहा पर उसके मामा ने उनके घर मे रखने से मना किया तो राहुल मुझको क्षिप्रा देवास ले गया। यहां पर राहूल के माता पिता व बडा बाई बलराम कार से आये और धमकाया कि तू थाने पर बयान देना कि तू तेरी मर्जी से राहूल के साथ गई थी। नहीं नही तो तेरे पिता एंव भाई को काट देंगे।  इस पर पीडि़ता ने डर के कारण यही ब्यान थाने पर दे दिया कि वह राहुल नामक युवक के साथ थाने पहुंची और बताया कि वह मर्जी से उसके साथ गई थी और उसने शादी कर ली है।  बाद मे राहूल ने पीडिता के साथ खजराना मंदिर पर शादी कर ली।  बाद में राहुल शराब पीकर उसके साथ खोटा काम करता रहा । आरोपियो ने पीडिता को करीब 3 माह तक अपने घर मे बंधक बनाकर रखा और राहूल उसके साथ शराब के नशे मे शरीरिक संबंध बनाता रहा । पीडिता ने मौका पाकर घर से बाहर आकर अपने भाई को फोन लगाकर बुलाया एवं उसके साथ घर आकर रिपोर्ट करने आई।  मामले में देवास पुलिस ने जीरो पर कायमी कर जांच डायरी कनाडिय़ा पुलिस को पहुंचाई। आरोपियों की तलाश में जुटी है।