इंदौर। शहर के आसमान पर मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। हालांकि, सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। बादलों और बीते दिनों हो रही बूंदाबांदी और बारिश से वातावरण में ठंडक बनी हुई है। हालाकि सुबह के समय बारिश के लिए आसमान में बादल तो छाए लेकिन दोपहर होते ही गायब हो गए और तेज धूप ने दर्शन दे दिए। धूप निकलने के बाद अचानक उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग ने अभी भी इंदौर में भारी बारिश होने की संभावना से इनकार किया है। अभी शहरवासियों को झमाझम बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
सोमवार को शहर के पूर्वी क्षेत्र साकेत नगर, पलासिया, विजय नगर आदि क्षेत्रों में दो से तीन बार कभी हल्की तो कभी तेज बूंदाबांदी हुई थी। इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में जहां हमेशा की तरह कम बारिश हो रही है, वहीं पूर्वी क्षेत्र में औसत से लगभग आधी बारिश रिकार्ड हो चुकी है। इंदौर में हर साल औसतन 35 इंच बारिश होती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक-दो दिन में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल इंदौर या आसपास के इलाकों में तेज बरसात की संभावना नहीं है। मंगलवार को भी आसमान में बादल तो छाए लेकिन बरसे नहीं।
तालाब नहीं भर पा रहे
जहां बूंदाबांदी या हल्की बारिश से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन शहर के तालाबों का जलस्तर नहीं बढ़ पा रहा है। 19 फीट क्षमता वाले यशवंत सागर में अभी 13 फीट से ज्यादा पानी है। छोटा बिलावली तालाब अभी पूरी तरह खाली है। इसका पानी शहर की जल आपूर्ति में काम आता है। अन्य तालाबों के जलस्तर में भी कोई विशेष अंतर नहीं दिख रहा है।
इंदौर
झमाझम का इंतजार, नहीं बरस रहे बादल, रिमझिम बारिश से ही करना पड़ रही संतुष्टि
- 11 Aug 2021