Highlights

मनोरंजन

झलक दिखला जा 10 : गुंजन सिन्हा ने जीता खिताब

  • 28 Nov 2022

डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का विजेत सामने आ गया है। शो के ग्रैंड फिनाले में  रुबीना दिलैक, फैसल शेख, श्रीति झा, गश्मीर महाजनी और गुंजन सिन्हा के बीच टक्कर थी, और बाजी गुंजन सिन्हा ने मारी है।
शो के विजेता को सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं बल्कि कैश प्राइज भी जीता है। बता दें कि विनर को ट्रॉफी के साथ ही साथ 20 लाख रुपये भी मिले हैं। याद दिला दें कि हाल ही में नीति टेलर और निया शर्मा शो के फेमस कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुए थे। निया को सबसे कम वोट मिले थे जबकि नीति को डबल एलिमिनेश के चलते बाहर होना पड़ा था।
गौरतलब है कि शो को करण जौहर,  माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने जज किया था। वहीं शो के होस्ट मनीष पॉल थे। शो के फिनाले में चार चांद लगाने का काम भेड़िया स्टारकास्ट ने किया। वरुण धवन और कृति सेनन भी जजेस पैनल को ज्वाइन किया और खूब मस्ती की। सोशल मीडिया पर  'झलक दिखला जा 10' फिनाले के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान