Highlights

इंदौर

टी-20 मैच के टिकट की कालाबाजारी, सात पकड़ाए,  लाखों रुपए के 86 टिकट भी किए जब्त

  • 13 Jan 2024

इंदौर। भारत-अफगानिस्तान के बीच 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कालाबाजारी करने वाले सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। इनके पास से मैच के 86 टिकट भी जब्त हुए हैं।
आरोपियों में रवि गुप्ता निवासी विजय नगर इंदौर, आयुष सहाय निवासी भोपाल, हुसैन खान, फारुक खान दोनों निवासी आजाद नगर इंदौर, पारस, सुनील धाकड़, बबलू धाकड़ तीनों निवासी नीमच हैं। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चोइथराम मंडी क्षेत्र में कुछ लोग क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी करने के लिए आ रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 86 टिकट जब्त हुए।
पकड़ाए आरोपियों के नाम (1). रवि पिता राम जी गुप्ता निवासी 55 पटेल बाग कॉलोनी विजय नगर इंदौर  (2).आयुष पिता स्वर्गीय राकेश सहाय निवासी सी 501 गैलेक्सी टॉवर भोपाल, (3). हुसैन पिता राशिद खान निवासी आजाद नगर इंदौर  (4). फारूक पिता  मान खान आजाद नगर इंदौर (5). पारस पिता राधा कृष्ण निवासी ग्राम सहना तलाई जिला नीमच (6).सुनील पिता श्यामलाल धाकड़ चाकसोली तहसील सिंगोली जिला नीमच (7). बबलू पिता पोटलाल धाकड़ जिला नीमच है। आरोपियों से प्राथमिक पुछताछ मैं और खुलासे होने की संभावना  है।