दुबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही विराट ने टी-20 विश्व कप में अपने नाम एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह विश्व कप में सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने टी-20 विश्व कप में 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजी क्रीस गेल हैं। गेल ने नौ अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर सात अर्धशतक के साथ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं।
खेल
टी-20 विश्व कप में बने सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने कोहली

- 25 Oct 2021