ओमान। स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के क्वालीफाइंग राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई। बांग्लादेश आईसीसी टी-20 रैंकिंग में छठवें स्थान पर है, जबकि स्कॉटलैंड 14वें स्थान पर है। इसी बांग्लादेश की टीम ने कुछ महीने पहले न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया था। इस मैच में स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले 28 गेंदों में 45 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।