Highlights

इंदौर

टीआई की वर्दी पहनकर घूम रहा था, सीआरपीएफ का सिपाही

  • 23 Jul 2024

इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में सोमवार रात नकली टीआई पकड़ाया है। वह एक हम्माल को सडक़ पार करते समय टक्कर मारकर भाग रहा था। जिसे हम्माल ने अपने साथी के साथ पीछा कर पकड़ लिया। विजयनगर थाने के पास हम्माल को डराने के लिये टीआई ने नकली पिस्टल भी तान दी थी। लेकिन हम्माल डरा नहीं। पुलिस रात में मेडिकल के लिये नकली टीआई को एमवाय लेकर पहुंची थी। वह सीआईएसएफ से कुछ साल पहले ही बर्खास्त हुआ है।
पुलिस ने नकली टीआई गणेश (40) पुत्र मोहनलाल परमार निवासी जलालपुरा तहसील देपालपुर को पकड़ा है। टीआई गणेश सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही है। उसने जो खाकी वर्दी पहनी थी। उसके कंधे पर सीआरपीएफ का लोगो था। वहीं टीआई स्तर के तीन स्टार भी लगे हुए है। उसके पास एक नकली पिस्टल और स्कॉपिर्यो कार जब्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवास नाके पर हम्माली करने वाले गणेश ने बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे वह देवास नाका से अपने घर सुखलिया की तरफ पैदल जा रहा था। निरजंन पुर चौराहे पर रोड क्रॉस के दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आई। जिसने गणेश को टक्कर मार दी।
सडक़ पर गिरने के बाद स्कॉर्पियों में बैठा व्यक्ति गाड़ी भगाने लगा। गणेश ने उसका गाड़ी नंबर रूक्क09क्चश्व7171 नंबर देखा। स्कॉपिर्यो गाड़ी गणेश को टक्कर मारने के बाद विजय नगर की तरफ भागी। चौराहे पर खड़े ट्रैफिक जवान को सूचना दी। उसने वायरलेस पर मैसेज किया।
इस दौरान विजयनगर के पास दोस्त हम्माल गणेश अपने दोस्त रजत पाटीदार के साथ बाइक पर पहुंचा। थाने के पास खड़ी स्कॉपिर्यो को रोका। उसमें से खाकी वर्दी में व्यक्ति निकला। उसकी नंबर प्लेट पर गणेश परमार लिखा हुआ था। उसके कमर में एक काली पिस्टल थी। जिसे वह निकालने लगा। पुलिस ने कहा वह एयर थी। बाद में उसे थाने लेकर आया गया। यहां से गणेश को अफसरों ने मेडिकल के लिये एमवाय भेज दिया।