Highlights

राज्य

टाइगर ने किया हिरण के झुंड पर हमला

  • 30 Jun 2021

सिवनी/पन्ना।  पेंच नेशनल पार्क में मंगलवार को कर्माझिरी रेंज के एक तालाब के पास टाइगर का दीदार करने गए कुछ पर्यटक उस वक्त हतप्रभ रह गए। जब टाइगर अचानक बफर जोन के तालाब के पास पानी पी रहे हिरण के झुंड पर झपट पड़ा। इस दौरान काफी देर तक नदीं के पास हिरण और टाइगर के बीच भाग दौड़ चलती रही, लेकिन वनराज हिरण का शिकार नही कर पाए। इस दृश्य को पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। गौरतलब है कि पेंच टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए 30 जून तक के लिए खोल दिया गया। कोरोना काल के बाद काफी संख्या में पर्यटक बाघ का दीदार करने के लिए कर्माझिरी रेंज में पहुंच रहे है। हालांकि कभी कभार ही पर्यटकों को ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते है। लेकिन कुछ ऐसे भी पर्यटक रहते है जो बाघ का दीदार नहीं कर पाते है।