Highlights

मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ के लुक की तुलना करीना से करने वालों को जैकी ने लताड़ा, कहा-  मेरा बेटा है तो दाड़ी के साथ थोड़ी पैदा होगा

  • 18 Sep 2021


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ के लुक की आलोचना करने वाले ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बेटे टाइगर श्रॉफ की तुलना बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के साथ करने वाले ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाते हुए लताड़ा है। जैकी श्रॉफ ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि टाइगर उनके बेटे हैं, कोई उनसे दाढ़ी के साथ पैदा होने की उम्मीद नहीं कर सकता। बता दें कि कई सोशल मीडिया ट्रोलर्स का कहना था कि टाइगर श्रॉफ फीमेल की तरह दिखते हैं। ट्रोलर्स ने उनके लुक की तुलना सैफ अली खान की पत्नी और इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर खान से की थी।