इंदौर। इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में आज से कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू गया है। इंदौर में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंच गए हैं। टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को सुरक्षित दूरी से बैठने के लिए व्यवस्था की गई है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर जिले के 590 केंद्रों पर तीन लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है, ऐसा कर इंदौर एक नया कीर्तिमान रच देगा। ग्रामीण क्षेत्र में 245 और शहरी क्षेत्र में 345 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। इंदौर को भोपाल स्तर से तीन लाख डोज मिली है। इसमें 23 हजार कोवैक्सीन और दो लाख 77 हजार कोविशील्ड की डोज हैं।
दिव्यांगों के लिए अभय प्रशाल में विशेष टीकाकरण केंद्र
दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए अभय प्रशाल में अलग से केंद्र बनाया गया है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता बेक तिर्की ने बताया कि केंद्र तक जरूरतमंद दिव्यांगों को लाने-ले जाने के लिए वाहन भी रहेंगे। मूकबधिर दिव्यांगों के सहयोग के लिए सांकेतिक भाषा का अनुवादक भी रखा गया है। सहयोग के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि महाअभियान के अन्तर्गत सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही केन्द्र पर आने वाले नागरिकों के लिये ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी रहेगी। ऐसे व्यक्ति जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके पंजीयन के लिये फोटोयुक्त अन्य शासकीय दस्तावेज भी मान्य किये जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से वोटर आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ड, पेंशन पासबुक, बैंक पासबुक आदि शामिल हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि पंजीयन के लिये प्रत्येक केन्द्र पर दो कम्प्यूटर आपरेटर रहेंगे। जरूरत पडऩे पर संस्थाओं के सहयोग से और भी आपरेटरों की व्यवस्था की जायेगी। यह प्रयास किये जाएंगे कि पंजीयन का कार्य त्वरित हो, जिससे कि न्यूनतम समय में अधिकतम लोगों का टीकाकरण हो सके। टीका लगाने वाले कर्मचारी और कम्प्यूटर आपरेटर्स के लिये टीकाकरण केन्द्र पर चाय, नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।
इंदौर
टीकाकरण अभियान को लेकर भारी उत्साह, सुबह से लगी लाइन
- 21 Jun 2021