इंदौर। एक टैक्सी ड्राइवर पर हमला कर तीन बदमाश उसकी टैक्सी लूट कर ले गए। बदमाश ओंकारेश्वर जाने की बात कह कर टैक्सी में सवार हुए थे। रास्ते में ड्राइवर को बंधक बनाकर हाथ पैर बांधकर जंगल में फेंका और उसके मोबाइल पैसे और गाड़ी ले भागे।
सिमरोल थाने में साहिब अली पिता शराफत अली, शिवकंठ नगर की शिकायत पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ हमला कर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार नंबर एमपी 09 टीवी 5839 को टैक्सी के रूप में चलाता है। बीती रात वह फिनिक्स मॉल एबी रोड बाईपास पर अपनी कार में बैठा था। गाड़ी के पास तीन लोग आए और कहा कि उन्हें ओंकारेश्वर जाना है। ओंकारेश्वर का किराया तय कर वह तीनों को लेकर वहां के लिए निकल गया। रास्ते में सिमरोल के नजदीक जंगल क्षेत्र में बदमाशों ने उसका मुंह दबाया, रस्सी से हाथ पैर बांधे और मारपीट कर चाकू अड़ाकर उसके दोनों मोबाइल और कार में रखे 8000 छीन लिए। इसके बाद बदमाश साहिब अली को जंगल में फेंक कर उसकी गाड़ी भी ले भागे। जैसे तैसे वह थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल से लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इंदौर
टैक्सी चालक पर हमला कर कार लूट ली, हाथ-पैर बांधकर जंगल में फेंक गए बदमाश
- 01 Apr 2024