इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला में पानी के टैंकर को लेकर हुए विवाद में निगम कर्मचारी पर परिवार ने चाकू व उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई हे। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना गली नंबर 1 की है। घायल रोहित उर्फ मोनू गवली (30) है, जिस पर आरोपी विजय जायसवाल, बंटी जायसवाल, रामनारायण जायसवाल और बंटी की पत्नी आराधना ने हमला कर दिया। मोनू के गले व अन्य जगहों पर चाकू व उस्तरे से वार होने के लिए चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल का आरोपियों से पानी के टैंकर को लेकर विवाद हुआ था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर बंटी, रामनारायण और विजय को हिरासत में ले लिया है।
इसी प्रकार एक अन्य घटना आजाद नगर इलाके की है। यहां दूध की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी नविन पिता जग्दीश जोशी पर हमला किया गया। पुलिस के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मां के नाम से एक मकान मूसाखेड़ी में था जिसको उन्होंने दीपक प्रजापति को बेचा था। जिसके करीब 25 लाख रुपये शेष थे जिसे लेने को दीपक प्रजापति ने उसकी दुकान पर बुलाया था ,वहा जाने पर दीपक प्रजापति ने पेमेंट देने से मना किया और गालिया देने लगा। इतने में उसका भाई जितेन्द्र प्रजापति व उसके साले राज व अंकीत आये और सबने मिलकर उसे व दोस्त राजेन्द्र पाटीदार के साथ मारपीट करने लगे । इस दौरान मिलकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में व्यापारी का सिर फट गया और वह लहुलूहान हो गया। यह देख आरोपी भाग निकले।
इंदौर
टैंकर के झगड़े में जानलेवा हमला, चाकू और उस्तरे से किए वार, हालत गंभीर
- 09 Apr 2022