इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। विजयनगर इलाके में जहां टैंकर ने स्कूटर सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं खुड़ैल इलाके में चौकीदार ने दम तोड़ दिया।
विजय नगरपुलिस ने बताया कि मृतक शत्रुघ्न (70) नि. कैलाशपुरी सुखलिया को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनका मालवीय नगर में भी एक मकान है। मंगलवार को वे सुखलिया से मालवीयनगर जा रहे थे, तभी भंडारी अस्पताल के पास एक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में गंभीर रूप सेघायल होने पर उन्हें समीप के अस्पताल लाया गया, जहां से एमवाय रैफर किया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इसी प्रकार खुडैल इलाके में हुए सड़क हादसे में गांव के चौकीदार की मौत हो गई। दुर्घटना पिवड़ाय के पास हुई थी। कंडेल के रहने वाले लक्ष्मण पिता मानसिंह (&7) को दुर्घटना में घायल होने पर एमवाय अस्पताल लायागया था, जहां मौत हो गई। साथ आए लोगों ने बताया कि वह कंडेल गांव का सरकारी चौकीदार था। हादसे के समय वह पत्नी के साथ बाइक से कंडेल आ रहा था। बताया जाता है कि उसे किसी ट्रैक्टर ने चपेट मेंलिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
टैंकर ने स्कूटर सवार बुजुर्ग की जान
- 02 Dec 2021