कलयुगी टीचर ने गुरु शिष्य की परंपरा को तार-तार करने वाली हरकत की
शाजापुर/पोलायकला। मध्यप्रदेश में टीचर की एक ऐसी करतूत सामने आई है जो हैरान करने वाली है। मामला शाजापुर जिले के पोलायकलां का है। जहां कलयुगी टीचर ने गुरु शिष्य की परंपरा को, तार-तार करने वाली हरकत की है।यहाँ शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में पढ़ाने वाला एक शिक्षक स्कूल की बारहवी क्लास की छात्रा को रात में व्हॉट्सएप पर मैसेज कर परेशान करता था छात्रा को मैसेज करने वाले टीचर का नाम कुंदन वर्मा है। जो पोलायकलां के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों को फिजिक्स पढ़ाते हैं। टीचर कुंदन वर्मा बीते कुछ दिनों से स्कूल में ही बारहवी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा को व्हॉट्सएप पर मैसेज कर रहे थे। रात के वक्त कुंदन सर छात्रा को मैसेज भेजते थे, पहले तो छात्रा ने कुछ दिनों तक कुंदन सर की हरकतों को बर्दाश्त किया लेकिन जब कुंदन सर ने छात्रा से अपने प्यार का इजहार किया तो छात्रा ने टीचर की हरकतों के बारे में परिजन को बताया। जैसे ही छात्रा के परिजन को टीचर की करतूतों के बारे में पता चला तो वो हैरान रह गए और दूसरे ही दिन स्कूल पहुंचे। यहां परिजन ने पहले तो टीचर कुंदन वर्मा की जमकर की पिटाई । स्कूल में टीचर की पिटाई का पता चलते ही प्रिंसिपल भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजन को समझाइश देकर शांत कराया। गुस्साए परिजन किसी तरह शांत तो हुए लेकिन उनका गुस्सा खत्म नहीं हुआ, परिजन टीचर को पकड़कर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिक्षक कुंदन वर्मा के खिलाफ धारा 354 (क), 354 (डी) 11, 12, 7, 8, 8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।परिवार ने कुंदन वर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की माँग की है ।
शाजापुर
टीचर की घिनौनी हरकत सामने आई, बारहवीं की छात्रा को करता था वॉट्सएप्प पर गंदे मैसेज
- 24 Sep 2021