Highlights

रायपुर

टीचर ने छात्र की क्लासरूम में की जमकर पिटाई, साथी द्वारा बनाया वीडियो हो रहा वायरल

  • 22 Dec 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के NTPC टाउनशिप में संचालित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के एक शिक्षक द्वारा क्लासरूम में छात्र की पिटाई का मामला सुर्खियों में है। शिक्षक कक्षा के अंदर बाल खींच-खींचकर छात्र को पीट रहा है और क्लासरूम से बाहर निकलने भी बोल रहा है। पिटाई की इस घटना को कक्षा के किसी बच्चे ने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विद्या के मंदिर में हुई इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर है। छात्र के अभिभावक ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है। वहीं स्कूल प्रबंधन इसे स्कूल का मामला बता हुए सुलझाने की बात कह रहा है। 
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के एनटीपीसी टाउनशिप में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- दो संचालित है। यहां नौवीं कक्षा के छात्र को शिक्षक मनोज कुमार ने बेरहमी से बाल खींच कर पीटा। पिटाई के दौरान छात्र माफी भी मांग रहा है, लेकिन शिक्षक का दिल नहीं पसीजा। पिटाई की वजह सामने तो नहीं आई है, लेकिन यह घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है। वहीं पीड़ित छात्र के अभिभावक ने दर्री पुलिस थाने में मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। स्कूल में बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान