छतरपुर । शादी के समय कन्यादान से इनकार करने वाली आईएएस तपस्या परिहार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे छतरपुर जिला पंचायत सीईओ हैं। इस बार उन्होंने 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचे एक निलंबित शिक्षक को जेल भिजवाया है। शिक्षक का नाम विशाल अस्थाना है। उसे विधानसभा में ड्यूटी से गैर हाजिर होने पर निलंबित किया गया था। पिछले कई दिनों से वह बहाली की कोशिश कर रहा था। इस बार आरोपी शिक्षक बहाली के लिए 50 हजार रिश्वत की रकम को एक लिफाफे में रखकर सीधे उनके दफ्तर पहुंचा था।
11111111111111111
MP में फरवरी महीने में बादल, ठंड-गर्मी का ट्रेंड
इस बार भी ऐसा ही मौसम; 6 फरवरी के बाद तेज ठंड का हल्का दौर
भोपाल । मध्यप्रदेश में फरवरी महीने में बादल, ठंड और गर्मी का ट्रेंड रहता है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 फरवरी से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। यह स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है। बादल ज्यादा नीचे रहे, तो बूंदाबांदी भी हो सकती है।
सिस्टम गुजरने के बाद 6 फरवरी से तेज ठंड का हल्का दौर फिर से आ सकता है। इधर, कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के बाद भोपाल में स्कूलों का समय फिर से बदल दिया गया है।
नए सिस्टम से पहले एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी है। मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। इस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।
मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है। हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है। 3 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके गुजरने के बाद रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी, जो सामान्य के नजदीक पहुंच सकते हैं। इससे हल्की तेज ठंड देखने को मिलेगी।
भोपाल में स्कूलों की नई टाइमिंग
भोपाल में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल में पहली से 5वीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 9.30 बजे से लगेंगी। बाकी स्कूल निर्धारित समय पर संचालित होंगे। डीईओ एके त्रिपाठी ने बताया कि ठंड का असर कम होने से समय में बदलाव किया गया है। छठीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूल पूर्व के निर्धारित समय के अनुसार लगा सकेंगे। गुरुवार से ही नए समय पर स्कूल लगेंगे।
छतरपुर
टीचर ने लेडी IAS को फंसाने दी 50 हजार रिश्वत
- 01 Feb 2024