इंदौर। मेट्रोमोनियल साइट पर रिश्ता जोड़कर इंदौर के रहने वाले युवक ने भोपाल की महिला टीचर के साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसका भरोसा जीतकर ढाई लाख रुपए भी ऐंठ लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम जल्द ही आरोप को पकडऩे इंदौर आएगी ।
भोपाल में रहने वाली 28 साल की युवती प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। परिजन ने उसकी शादी के लिए अच्छे वर की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने बेटी का बायोडेटा शादी डॉट कॉम पर अपलोड कर दिया। कुछ दिन बाद इंदौर निवासी शरद पाटीदार नाम के युवक का उन्होंने प्रोफाइल देखा। उससे शादी की चर्चा शुरू हुई। अब दोनों परिवार के बीच शादी की बातचीत होने लगी। साथ ही युवती और शरद की आपस में बात होने लगी। नवंबर 2021 में इच्छा जाहिर कर भोपाल पहुंच गया। उसने टाउन हाउस होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती उससे होटल मिलने पहुंची। उसने शादी की बात करते हुए उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद अक्सर भोपाल आकर वह युवती से मिलने लगा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने युवती को फरवरी 2022 में शादी करने का वादा किया था। शरद ने युवती को जरूरत बताकर उससे ढाई लाख रुपए भी ले लिए। हालही में युवती ने उसपर शादी का दबाव बनाया, इससे आरोपी मुकर गया।
इंदौर
टीचर से किया रेप- युवक ने शादी का वादा किया, भरोसा जीतकर ढाई लाख रुपए ठगे
- 12 Mar 2022