Highlights

रायसेन

टाटा मैजिक-आईशर की सीधी भिड़ंत, 13 साल की बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

  • 05 May 2022

रायसेन. एमपी के रायसेन जिले के उरावगंज थाना इलाके में बुधवार रात 12 बजे उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब सवारियों से भरा टाटा मैजिक और आईशर आपस में भिड़ गए. इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है. दुर्घटना में घायल 5 अन्य लोगों को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. घटना टेडिया पुल के पास हुई. पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम होगा.
जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 3 भोपाल और 2 सागर के रहने वाले हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया. पुलिस ने बताया कि देर रात थाने में फोन आया कि टेडिया पुलिस के पास हादसा हो गया है. वहां चीख-पुकार मची हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच की. हादसे के आसपास लोगों की भीड़ इक_ी हो गई थी. लोग गाडिय़ों से घायलों और मृतकों को निकाल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमॉर्टम परिजनों के आने के बाद ही होगा.
दूसरी ओर, लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात 12 बजे अचानक टेडिया पुल के पास से जोरदार धमाके जैसी आवाज आई. हादसा होते ही लोगों के चीखने की आवाजें आने लगीं. लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दो गाडिय़ां आपस में बुरी तरह टकरा गई हैं. लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. लोगों ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी. इस बीच कुछ लोग पानी लाए और घायलों को पिलाने लगे. उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. इसमें से 5 लोगों की मौत हो गई थी. टाटा-मैजिक में 4 लोग सवार थे, सभी मारे गए. जबकि, 13 साल की बच्ची आईशर में सवार थी.
पुलिस की रिसर्च में रायसेन की स्थिति
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन हादसों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इसलिए पिछले साल पुलिस ने रिसर्च कर 465 ऐसे ब्लैक स्पॉट का पता लगाया, जहां से गुजरना जानलेवा साबित हो सकता है. इस रिसर्च के मुताबिक, 2019 में ब्लैक स्पॉट की कुल संख्या 455 थी जो साल 2020 में बढ़कर 465 हो गई. 5 जिलों में ब्लैक स्पॉट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2019 की तुलना में 2020 में 5 जिले रायसेन, सीहोर, खरगोन, देवास और कटनी में ब्लैक स्पॉट की संख्या में कमी आई.