Highlights

इंदौर

टंट्या मामा के बोर्ड के साथ छेड़छाड़, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

  • 03 Oct 2023

इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नांदेड़ में असामाजिक तत्वों ने केमिकल पदार्थ डालकर जननायक टंट्या मामा के बोर्ड पर आग लगा दी। जानकारी लगने पर आदिवासी समाज के लोगो ने मामले की शिकायत पुलिस को की है।
भील सेना संगठन के ओम डाबर ने बताया कि शहीद टंट्या भील चौराहा नांदेड़ फाटे पर शहीद टंट्या भील के नाम से एक आदिवासी समाज का बोर्ड लगा हुआ था। रविवार रात्रि में किसी असामाजिक तत्व ने बोर्ड में कुछ केमिकल डालकर टंट्या मामा का नाम हटा दिया। जिससे आदिवासी समाज के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है,और समाज में काफी आक्रोश पैदा हो रहा है। किसी असामाजिक तत्व ने हमारी मानवीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर ऐसा कृत्य किया गया है।
भील सेना संगठन के लोगों ने बडगोंदा थाना प्रभारी से मामले कि शिकायत की है। संगठन के लोगों ने थाना प्रभारी से कहा कि जिस किसी भी असामाजिक तत्व ने यह कृत्य किया है उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए,जिससे आदिवासी समाज में आक्रोश पैदा न हो और समाज और गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। मामले में थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी का कहना है आवेदन को जांच में लिया गया है। ऐसा कृत करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।