इंदौर। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनजातीय गौरव के प्रतीक, टंट्या मामा का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टंट्या भील चौराहे पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे थे। जिन्होंने टंट्या भील को एक आदर्श क्रांतिकारी बताते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ निशांत खरे ने कहा कि प्रसिद्ध अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में 10 नवंबर 1889 मामा टंट्या भील को रॉबिनहुड से नवाजा गया था। टंटया भील जी को रोबिन हुड इस लिए कहा जाता था क्योंकि वह अंग्रेजी हुकूमत का खजाना लूटकर भारत के जरुरतमंदों को बांट दिया करते थ। जनजाति समाज की अस्मिता व परंपराओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रतिष्ठित क्रन्तिकारी को हम सब का प्रणाम।
इंदौर
टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर माल्यार्पण
- 05 Dec 2023