Highlights

इंदौर

टेंट व्यवसायी के घर में घुसे चोर

  • 06 Feb 2024

इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के एक टेंट दुकान पर काम करने वाले नौकर पर टेंट मालिक के घर में चोरी करने का आरोप लगा है। टेंट मालिक ने पुलिस से शिकायत में बताया कि घर से करीब सवा चार लाख रुपए नकद और आभूषण चोरी हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि फरियादी अक्षय पिता दिलीप यादव (29) निवासी इंडस टाउन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात उनके घर में चोरी हो गई। उनकी टेंट दुकान का नौकर शौकर अली निवासी धार मकान के अंदर घुसा।  के लॉकर से काले रंग के बैग के अंदर रखे 2 लाख 85 हजार रुपए, पैंट के अंदर जेब में रखे पर्स से एक लाख 30 हजार रुपए यानी कुल 4 लाख 15 हजार रुपए नकदी चुरा लिए। इसके अलावा सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के पाजेब आदि भी चुरा लिए। पुरानी बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।