Highlights

हरियाणा

टेंट हाऊस में मिला 3,760 किलोग्राम गांजा, 250 शीशी कफ सिरप व गर्भपात किट बरामद

  • 04 Aug 2021

चरखी दादरी (हरियाणा)। चरखी दादरी के गांव छपार स्थित एक टेंट हाउस से नारकोटिक्स, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे की खेप और गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं को खेप बरामद की है। यहां से टीम ने तीन किलो 760 ग्राम गांजा, 250 कफ सिरप की शीशी और चार गर्भपात करवाने की किट बरामद की हैं। इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ सदर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत तो दूसरा एमटीपी एक्ट के तहत दर्ज करवाया गया है।
तीन आरोपियों में से दो टेंट हाउस से 100 मीटर की दूरी पर शराब की अवैध बिक्री करते थे और वहां से आबकारी विभाग की टीम ने 39 बोतल शराब भी बरामद की है। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत तीसरी एफआईआर आबकारी विभाग के अधिकारी ने दर्ज करवाई है।
फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम नारकोटिक्स, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छपार गांव में दबिश दी। वहां प्रतिबंधित नशीली दवाएं, अवैध शराब और मादक पदार्थों की खेप होने की सूचना मिली थी। 
उन्होंने बताया कि आरोपी एक प्लाट किराये पर लेकर आगे शराब ठेका और पीछे टेंट हाउस चला रहा था। सोमवार शाम जब टीम वहां पहुंची तो टेंट हाउस का ताला बंद मिला। वहां पर मौजूद कारिंदे से ने जब मालिकों से बातचीत की तो पता चला कि चाबी ईंट के नीचे रखी है। 
इसके बाद कारिंदे की मौजूदगी में टेंट हाउस का ताला खोला गया तो वहां से प्लास्टिक की दो पॉलीथिन में रखा तीन किलो 760 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
साभार- अमर उजाला