इंदौर। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी बाग टांडा की गैंग शहर में चोरी, नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रही है। ये गैंग दिन में सूने मकानों की रेकी कर रात में वारदात को अंजाम देती है। काफी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं। सरगना ने लसूडिय़ा, खजराना, राजेन्द्र नगर क्षेत्र में चोरी करने की बात कही है। आरोपी के 15 वर्ष पुराने स्थाई वारंट थाना अन्नपूर्णा एवं चंदन नगर तथा 2 गिरफ्तारी वारंट थाना राजेन्द्र नगर में लंबित है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर को सूचना मिली थी कि सूने व बंद मकानों में चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है। गैंग 2-3 दिन इंदौर में रुककर दैनिक मजदूरी कर अपना टारगेट तय करते हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो टांडा गैंग का शातिर चोर संदिग्ध अवस्था में लसूडिय़ा क्षेत्र में घूमता मिला। वह चोरी की वारदात करने रेकी कर रहा था। संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम ठाकुर उर्फ ठकरिया उर्फ ठाकरा पिता रामलासिंह जमार निवासी ग्राम बराड तहसील कुक्षी बताया। उसने साथियों के साथ मिलकर लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के इंडस सैटेलाइट ग्रीन स्थित तीन फ्लैटों, थाना खजराना के साई कृपा कॉलोनी स्थित त्त्शुभ आंगन प्रीमियम ओमेक्स सिटी, राजेन्द्र नगर की सिलिकॉन सिटी एवं रेती मंडी की दत्त कॉलोनी के कई मकानों में चोरी करना स्वीकार किया।
चुराए पैसों की पार्टी
आरोपी ने बताया कि मकानों से चुराए रुपए शराब पार्टी में खर्च कर दिए। चोरी के आभूषणों का साथियों ने बंटवारा कर लिया था, जिसे बेचने की फिराक में था। आरोपियों के फरार साथियों के नाम मादलिया पिता केसरिया ओहरिया निवासी ग्राम बेलदा थाना टांडा, राजेश निवासी कोहडु आगर थाना बाग, मनिया मानसिंह पिता नारायण जमरा निवासी ग्राम बराड थाना टांडा तथा भारत डुडबे निवासी दातला थाना टांडा है।
वर्ष 2006 से अपराधों में लिप्त
आरोपी ठकरिया शातिर बदमाश है। वह वर्ष 2006, 2009 एंव 2016 में थाना अन्नपूर्णा, थाना खजराना में नकबजनी एवं चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपी से चांदी की कटोरी, पायल, चांदी की चेन, चांदी की गणेशजी की मूर्तियां, चांदी की बिछिया, सोने की चेन, सोने की अंगूठियां, कान के टॉप्स, चांदी के सिक्के, चांदी की अंगूठी, पेंडल, मंगलसूत्र, कंगन एवं 250 ग्राम चांदी जब्त की है।
इंदौर
टांडा की गैंग का सरगना गिरफ्तार, 15 लाख के जेवर बरामद, सूने मकान की रेकी के बाद वारदात करता था गिरोह
- 06 Aug 2021