Highlights

मनोरंजन

टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मैवेरिक’ ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’  अब इन तारीखों को रिलीज होंगी

  • 03 Sep 2021

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज को बड़े परदे पर देखने का अरसे से इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों के लिए दिल दुखाने वाली खबर है। टॉम क्रूज को दो मेगा बजट फिल्में ‘टॉप गन: मैवेरिक’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ अब इस साल रिलीज नहीं होगी। हॉलीवुड सिनेमा पर करीब से नजर रखने वाले सूत्रों की मानें तो इन फिल्मों की रिलीज कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के अब भी पूरी क्षमता से न खुल पाने के चलते टाली जा रही है। इन फिल्मों की कुछ खास झलकियां हाल ही में हुए सिनेमाकॉन उत्सव में दिखाई गईं थी जिनके चलते हॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को ये उम्मीद बंधी थी कि ये फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।