हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज को बड़े परदे पर देखने का अरसे से इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों के लिए दिल दुखाने वाली खबर है। टॉम क्रूज को दो मेगा बजट फिल्में ‘टॉप गन: मैवेरिक’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ अब इस साल रिलीज नहीं होगी। हॉलीवुड सिनेमा पर करीब से नजर रखने वाले सूत्रों की मानें तो इन फिल्मों की रिलीज कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के अब भी पूरी क्षमता से न खुल पाने के चलते टाली जा रही है। इन फिल्मों की कुछ खास झलकियां हाल ही में हुए सिनेमाकॉन उत्सव में दिखाई गईं थी जिनके चलते हॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को ये उम्मीद बंधी थी कि ये फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।
मनोरंजन
टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मैवेरिक’ ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ अब इन तारीखों को रिलीज होंगी
- 03 Sep 2021