इंदौर। बीच सड़क में कहीं पर भी बस रोककर टेम्पो स्टाइल में सवारियां बैठाना महंगा पड़ा। पांच बसों पर कार्रवाई की गई।
भंवरकुआं पर अटल ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. की बस एमपी-09-पीएफ-0194 पर भी कार्रवाई की गई। यह बस रेलवे स्टेशन सागौर कुटी पीथमपुर से इंडोरामा तक चलती है। इस तरह की बसों को आरएलव्हीडी कैमरों से शूटिंग कर चालान किया गया। इस बस पर पहले से पांच चालान पेंडिंग थे जो भरवाए गए। ट्रैफिक पुलिस बार बार नियमों का उल्लंघन कर चालान नहीं भरने वाले वाहनों को भी पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी। अटल सिटी ट्रांसपोर्ट व निजी बस मालिकों को भी चेतावनी दी गई है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। ड्रायवर के लायसेंस जप्त कर उनके कागजात जप्त कर गाड़ी थाने पर खड़ी करवाई जाएगी।
इंदौर
टेम्पो की तरह चाहे जहां बस रोकने पर कार्रवाई
- 10 Jan 2022