Highlights

इंदौर

ट्रैक्टर की टक्कर से घायल

  • 12 Jan 2022

इंदौश्र। एमजी रोड पुलिस ने बताया कि कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले दीपक नरवरिया ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दत्त मंदिर के सामने कृष्णपुराछत्री से जा रहा था तभी ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में पशु भरे हुए थे। इसी प्रकार खजराना पुलिस ने बताया कि खजराना में रहने वाले शवूष्ठर पिता अनवर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सर्विस रोड से पैदल जा रहा था तभी बाइक के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं जूनीइंदौर पुलिस ने बताया कि प्रजापत नगर में रहने वाले प्रतापसिंह पिता शंकर चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह माणिकबाग ब्रिज के सामने से जा रहा था तभी एक्टिवा चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
ई-रिक्शा पलटी मां-बेटे घायल
मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर एरोड्रम में रहने वाले वि_ल जाधव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मां के साथ न्यू सागर ज्यूस के पास एमजी रोड से जा रहे थे तभी ई-रिक्शा के चालक ने लापरवाहीपूर्वक रिक्शा को चलाते हुए पलटी खिला दी जिससे वह और उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।