असली मालिक को जानकारी लगने के बाद चोर पकड़ाया
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर को पकड़ा है। ट्रैक्टर मालिक ने सोशल मीडिया पर एक गाड़ी का विज्ञापन देखा। जिसमें उसका चोरी गया ट्रेक्टर खड़ा था। तब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। यहां थाने से जांच कर रहे एसआई ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर चोर को पकड़ लिया। उसे चोरी के ट्रैक्टर सहित थाने पर ले आए।
टीआई राजकुमार यादव की टीम ने कुछ दिनों पहले चोरी हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली के बारे में पता लगाया। पुलिस ने इस मामले में हिम्मत नगर पालदा में रहने वाले विजय को पकड़ा है। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली महिदपुर के झारडा ग्राम से जब्त की है। वही चोर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हिम्मत नगर से ही विजय ने इलाके में रहने वाले दांगी परिवार का ट्रेक्टर चुरा लिया।
चोर से ट्रॉली खरीदने वाले ने सोशल मीडिया मार्केट प्लेस पर इसकी पोस्ट डाली थी। यहां ट्रैक्टर के मालिक को इसकी जानकारी लगी। उसने थाने जाकर फोटो पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी। सोशल मीडिया पर दिए नंबर पर कॉल किया तो विजय का नाम सामने आया। जिसके पुलिस ने चोरी का खुलास कर दिया।
इंदौर
ट्रैक्टर ट्रॉली चुराकर सोशल मीडिया पर बेचने का एड दिया
- 21 Sep 2023