इंदौर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपना संचालन समेटने वाली निजी उड़ान कंपनी ट्रूजेट इंदौर से अहमदाबाद के लिए फिर से उड़ान शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू की दी है। प्रारंभिक किराया 1000 रुपये रखा गया है।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि ट्रूजेट अपना संचालन एक सितंबर से शुरू करेगी। कंपनी अहमदाबाद के लिए अपनी उड़ान शुरू करेगी। पहले भी कंपनी इसका संचालन करती थी। कंपनी इस का संचालन रात को करेगी। इसका संचालन रोजाना होगा, लेकिन बुधवार और शनिवार को इसका समय अलग होगा। इसके अलावा लखनऊ और ग्वालियर उड़ान का संचालन भी एक सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सितंबर से उड़ानों की संख्या में वृद्वि हो जाएगी। लाकडाउन के पहले तक इंदौर से 92 से अधिक उड़ानों का संचालन होता था, लेकिन बाद में इसकी संख्या में कमी आ गई है। अब फिर से हालात सामान्य होने पर उड़ान कंपनियां अपनी उड़ानें दोबारा शुरू कर रही है। देश कई शहरों से इंदौर का सीधा संपर्क फिर से जुड़ गया है।
इंदौर
ट्रूजेट ने शुरू की बुकिंग, प्रांरभिक किराया 1000 रुपये से भी कम
- 18 Aug 2021