मुंबई. देश में साइबर ठगी के अलावा ट्रेडिंग के नाम पर लूट के भी कम गैंग नहीं हैं. ये लोग नामचीन कंपनियों में निवेश का लालच देकर लूट मचाते हैं. जहां से भी इनका संचालन होता है वहां किसी दफ्तर या कॉल सेंटर की आड़ में इसे किया जाता है. हाल में उत्तरी मुंबई के मलाड में ऐसा ही फर्जी कॉल सेंटर सामने आया है.
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच ने फॉरेक्ट ट्र्रेडिंग में हाई रिटर्न का वादा करके लोगों को धोखा देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक अवैध कॉल सेंटर का भाडाफोड़ किया है. इसमें 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर मलाड पश्चिम के चिंचोली बंदर से संचालित हो रहा था.
उन्होंने कहा- क्राइम ब्रांच यूनिट 10 को विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद इसका भंडाफोड़ हुआ. कॉल सेंटर के कर्मचारी ऑनलाइन स्रोतों के माध्यम से इंवेस्टर्स की निजी जानकारी जुटाते थे. फिर वे खुद को यूके स्थित वीएफएक्स मार्केट्स नामक फर्म के कर्मचारियों के रूप में पेश करके इन व्यक्तियों को कॉल करते थे. उन्होंने फॉरेक्स ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट का लालच देकर कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं.
अधिकारी ने बताया- हमने इस कॉल सेंटर को संचालित करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने 16 डेस्कटॉप, दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और अवैध कॉल सेंटर से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों पर भारतीय न्याय संहिता, आईटी अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के तहत आरोप लगाए गए हैं.
साभार आज तक
मुंबई
ट्रेडिंग के नाम पर निवेश का लालच देकर मचाते लूट...कॉल सेंटर का भांडाफोड़, 14 गिरफ्तार
- 12 Oct 2024