इंदौर। अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन का संचालन 18 दिसम्बर से दोबारा शुरू होगा। 18 दिसम्बर को ट्रेन अजमेर से जबकि 21 दिसम्बर को ट्रेन रामेश्वरम से शुरू होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा। यह ट्रेन दोनों ओर से लक्ष्मीबाई नगर, फतेहाबाद होकर चलेगी। रेलवे अब इस ट्रेन को वाया फतेहाबाद चलाएगा। ट्रेन में 16 थर्ड एसी, एक सेकंड सिटिंग, 1 कोच पेंट्रीकार का और दो पावरकार डिब्बे होंगे।
ट्रेन फतेहाबाद लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन
अजमेर-रामेश्वर सुबह 4.28 बजे सुबह 5.25 बजे
रामेश्वरम-अजमेर दोपहर 1.15 बजे दोपहर 2.15 बजे
(अजमेर-रामेश्वरम ट्रेन अजमेर से हर शनिवार को चलेगी। यह रविवार सुुबह फतेहाबाद-लक्ष्मीबाई नगर होकर रामेश्वरम के लिए रवाना होगी।)
ये हैं निरस्त ट्रेनें
1. 21 दिसंबर, 2021 की 20414 इंदौर-वाराणसी जं. महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
2. 22 दिसंबर, 2021 की 20413 वाराणसी जं-इंदौर महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
इंदौर
ट्रेनों के संचालनों में बदलाव, अजमेर-रामेश्वरम साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 से शुरू, हैदराबाद चलेगी; दो ट्रेनें निरस्त
- 13 Dec 2021