शव तीन हिस्सों में बंटा; पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी
हरदा। मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हरदा और पलासनेर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। स्टेशन से पुलिस को मेमो मिला है, जिसमें अप ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन पर ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पड़े होने की सूचना दी।
पुलिस मौके पर जाकर देखा तो अप ट्रैक पर खंभा- 668 के 11-13 के बीच एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है। युवक के पास मिले आधार कार्ड में राम शंकर पिता राकेश जाति चमार उम्र 22 साल निवासी भमोरी थाना हंडिया होना पाया गया है। पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल से संपर्क कर शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को मृतक के बड़े भाई की दो महीने की बच्ची की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को मचुर्री में रखा है। बुधवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हरदा
ट्रेन के सामने आकर युवक ने की खुदकुशी
- 29 Nov 2023