Highlights

ग्वालियर

ट्रेनों पर पत्थर मारने वाले दो नाबालिग पकड़े

  • 07 Aug 2023

निशाना लगाने का करते थे कॉम्पिटिशन
ग्वालियर। ग्वालियर में आए दिन हो रही ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। यह रेल की पटरियों पर पत्थर रखते थे। ट्रैक पर दौड़ती ट्रेनों पर शर्त लगाकर पत्थर फेंकते थे कि किसका निशाना सटीक लगेगा। इनको ट्रेनों पर पथराव कर कॉम्पिटिशन जीतने में मजा आता था।
शनिवार को रेलवे पुलिस फोर्स  ने रंगे हाथ इन दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। यह मल्लगढ़ा हाईवे पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर से पकड़े गए हैं। फिलहाल जरूरी पूछताछ व कार्रवाई के बाद इनको परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
ट्रेन की पटरी पर पत्थर रखते रंगे हाथ पकड़ा-
शनिवार को रेलवे पुलिस फोर्स के एक सब इंस्पेक्टर की सतर्कता से रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखते व गाड़ियों पर पत्थर मारते दो नाबालिगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों की उम्र 13 से 15 साल है। यह दोनों मल्लगढ़ा इलाके के रहने वाले हैं। रेलवे पुलिस फोर्स के हाथ लगे दोनों नाबालिग से पूछताछ की गई तो ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वाले लड़कों ने बताया कि वह रोमांच के लिए ऐसा करते थे। ट्रेन के कांच पर किसका निशाना सटीक लगेगा, इसकी शर्त भी लगाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद किसी को घायल करना नहीं होता था लेकिन खेल के दौरान उनके बीच रेल लाइन और ट्रेनों में पत्थर फेंकने का कॉम्पिटिशन हुआ करता था।