जनशताब्दी में विस्टाडोम कोच; ट्रांसपेरेंट छत, 180 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां
भोपाल। रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस (12061) में विस्टाडोम कोच की फैसिलिटी मंगलवार से शुरू हो गई है। विस्टाडोम कोच के साथ ट्रेन शाम 5.40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने ट्रेन को रवाना किया। मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मौजूद रहीं।
उधर, जबलपुर से रानी कमलापति आने वाली जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस (12062) में जबलपुर स्टेशन से 17 अगस्त से विस्टाडोम कोच लगेगा। इस कोच की खासियत यह है कि इसकी छत ट्रांसपेरेंट है। बड़ी-बड़ी कांच वाली खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां भी इस कोच को खास बनाती हैं। एक सीट का किराया रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच 1350 रुपए है। चेन्नई में बने इस कोच में पैसेंजर्स को फ्री वाई-फाई फैसिलिटी है। कोच 44 सीटर है। रेलवे काउंटर या ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट की वेबसाइट पर रिजर्वेशन करा सकते हैं। ऑप्शन में विस्टाडोम चुनना होगा।
भोपाल
ट्रेन में बैठकर निहारी कुदरत की खूबसूरती
- 17 Aug 2022