इंदौर। लाकडाउन के बाद से ट्रेन में मुसाफिरों के साथ घटित होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ी है। रेलवे एसपी किरणलता केरकेटा के सामने व्यापारियों और रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने इस बारे में चिंता प्रकट करते हुए यात्री गाडिय़ों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। समिति सदस्य ने रतलाम मंडल के रेलवे पुलिस आइजी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल, इंदौर लोहा व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र कटारिया, आशीष जैन व अमजद बेलिम समेत कारोबारी रेलवे एसपी से ट्रेन में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर चर्चा करने पहुंचे। कटारिया ने कहा कि बीते एक माह के दौरान परिक्षेत्र यानी इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में ही ट्रेन में अपराध की सात घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। इनमें एक युवती की चलती ट्रेन में हत्या जैसा गंभीर अपराध भी शामिल है। लाकडाउन के दौर में गरीबी, बेरोजगारी बढ़ी है। अब ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर आने वाले दिनों में अपराध और बढ़ सकते हैं। लिहाजा, रेलवे पुलिस को हर गाड़ी में सुरक्षा और गश्त की व्यवस्था करना होगी। इस बारे में हमने रेलवे एसपी से चर्चा की व मांग रखी। यह चिंतनीय है कि रेलवे पुलिस के पास बल की कमी है।
इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में हमारी जानकारी के मुताबिक सिर्फ आठ महिला पुलिस कर्मी रेलवे पुलिस में पदस्थ है। ऐसे में जब गाडिय़ों की संख्या बढ़ेगी तो महिला यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम स्टाफ की कमी के बीच करना बड़ी चुनौती है। हमने आइजी को भेजे ज्ञापन में पुलिस बल में नई भर्ती की मांग भी रखी है। कारोबार बढऩे के साथ व्यापारी एक से दूसरे शहर में रेल के जरिए यात्रा करेंगे। उनके पास कीमती सामान, नकदी भी होती है। इस स्थिति में असुरक्षा का भय व्यापारियों को परेशान कर रहा है। रेलवे एसपी ने क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी करने और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
इंदौर
ट्रेन में बढ़ रहे अपराध, रेलवे आइजी से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
- 01 Jul 2021