Highlights

जबलपुर

ट्रेन में महिलाओं से चुराकर जमीन में गाड़ देतीं जेवर,  महिला चोर गैंग की 12 सदस्य पकड़ीं

  • 07 Sep 2023

जबलपुर। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो महिला चोर गैंग से अलर्ट रहें। जबलपुर में ट्रेन में सोने-चांदी के जेवर चुराने वाली महिला गैंग को पकड़ा गया है। जीआरपी ने 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये लोग यात्रियों से गहने चुराकर जमीन में गाड़ देती थीं। किसी को शक ना हो, इसके लिए मासूम बच्चों को साथ लेकर चलती थीं।
दो दिन पहले कंचन पांडे नाम की महिला ने गाडरवारा जीआरपी को शिकायत की थी। उसने कहा था कि उसे विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन से गाडरवारा से सोहागपुर जाना था। गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय उसे कुछ महिलाओं ने घेर लिया। भीड़ में एहसास हुआ कि उनके पर्स की चेन खोलने की कोशिश की जा रही है। ट्रेन में अंदर चढ़ते ही कंचन ने पर्स देखा, तो बैग में रखे करीब 2 लाख रुपए कीमत के जेवर गायब थे। उसे समझ आ गया कि ट्रेन में चढ़ते समय आसपास मौजूद महिलाओं ने चोरी की है।
सीसीटीवी में दिखीं महिलाएं
शिकायत पर पुलिस ने स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिख रहा था कि कुछ महिलाएं ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रही हैं। ट्रेन के चलते ही ये महिलाएं नीचे उतरकर स्टेशन के बाहर जा रही हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस इनकी तलाश में जुट गई।
टोली बनाकर रह रही थी महिला चोर गैंग-
मंगलवार को जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि गाडरवारा से करीब 30 किलोमीटर दूर बनखेड़ी स्टेशन के बाहर कुछ महिलाएं टोली बनाकर रह रही हैं। गाडरवारा थाना प्रभारी प्रकाश श्रीवास्तव ने इसकी सूचना एसपी सिमाला प्रसाद को दी। एसपी रेलवे के निर्देश पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 6 लाख रुपए के जेवरात और 12 हजार रुपए नकद समेत मोबाइल जब्त किया गया। गिरफ्तार महिलाओं की उम्र 22 से 60 साल है।