Highlights

इंदौर

ट्रेन से कटा युवक, मौत

  • 03 Jan 2022

इंदौर। ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की आशंका जताई है। राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक भोपाल का रहने वाला था और यहां एक माल्स में नौकरी करता था। 31 दिसंबर को उसके परिजनों से भी उसकी बातचीत हुई थी। उसकी बातचीत से वह परेशान नहीं दिखाई दे रहा था।
राजेंद्रनगर ब्रिज के पास पटरी पर युवक के शव की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। एक युवक का ट्रेन से कटा मिला था। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। उसका मोबाइल टूट गया था। उसकी सिम को दूसरे मोबाइल में लगाकर जानकारी निकाली तो पता चला कि युवक का नाम आकाश अहिरवाल था। वह राजेंद्रनगर के डी मार्ट में काम करता था। मूल रुप से भोपाल के रहने वाले इस युवक के बारे में परिजनों को सूचना मिली तो वे इंदौर पहुंचे। आकाश के भाई का कहना है कि उसका किसी से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उसने परिजनों से फोन पर बातचीत की थी और वह किसी भी तरह परेशान नहीं दिख रहा था। उसका कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। भाई ने शक जताया कि कहीं लेनदेन के चक्कर में उसको मारपीट कर पटरियों पर तो नहीं फैंका गया था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। युवक के बारे में अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है। उसके कार्यस्थल पर पुलिस पूछताछ करेगी।