Highlights

DGR विशेष

ट्राफिक कंट्रोल करने को आधुनिक संसाधनों का उपयोग ...हाईटेक हो रही यातायात पुलिस

  • 03 Aug 2022

यातायात के नियम तोडऩे वाले अब किसी भी हाल में कार्रवाई से नहीं बचेंगे
इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर के 50 चौराहों को ट्रैफिक के अंतर्गत लिया गया है। इन चौराहों पर यातायात पुलिस आधुनिक तरीके से ट्रैफिक संभालेगी। गाडिय़ों की ओवरस्पीड पर लगाम लगाने के लिए भी आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए इन सभी चौराहों पर स्पीड रडार कैमरे लगाए जाएंगे, जो तेज रफ्तार से चलने वाली गाडिय़ों पर नजर रखेंगे और पुलिस वाहन चालक को चालान बनाकर घर भेजेगी।
दरअसल बदलते समय के साथ-साथ जहां अत्याधुनिक तरीकों से शहर और देश में अपराध हो रहे हैं तो अब पुलिस भी हाईटेक हो रही है और आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर क्राइम कंट्रोल करने में जुटी है। शहर में शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से इंदौर पुलिस ने भी इन संसाधनों का उपयोग शुरू कर दिया है। वहीं अब पूरा फोकस शहर का ट्राफिक कंट्रोल करने पर दिया जा रहा है, इसके चलते अब शहर की यातायात को भी हाइटेक किया जा रहा है।
50 चौराहों पर स्पीड रडार कैमरे
एबी रोड पर वाहनों की अंधाधुंध गति हादसों का सबब बनती है, ऐसे में पुलिस का खास फोकस एबी रोड पर है। यह कैमरा तेज गति से चलने वाले वाहनों को पॉइंट करेंगे, जिससे पुलिस इन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो शहर के 50 चौराहों पर स्पीड रडार कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल पर अभी जो कैमरे लगे हैं, वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को कवर करते हुए उनके फुटेज लेते हैं, लेकिन स्पीड रडार कैमरे ऐसे वाहनों को फोकस करेंगे, जो तय मानक रफ्तार से तेज गाड़ी दौड़ाएंगे। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उनसे चालान भरवाएगी।
तेज रफ्तार पर लगेगा ब्रेक
वीडियो कार्रवाई के दौरान यदि कोई पुलिस से विवाद करता है तो उन्हें सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाए जाएंगे। साथ ही उनकी गाड़ी की स्पीड भी बताई जाएगी। हर दिन होने वाले हादसों में अधिकतर हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं। ऐसे में स्पीड रडार कैमरे रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगे, जिससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी। हालांकि पुलिस चालानी कार्रवाई के साथ लोगों को समझाइश भी देगी।
दिखाएंगे फोटो-वीडियो
पुलिस अधिकारियों की मानें स्पीड रडार कैमरे से ट्रैफिक पुलिस को हादसों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। स्पीड रडार कैमरे हाइटेक सिस्टम से लैस हैं। यह कैमरे चलते वाहनों की स्पीड तेज करने के साथ ही नंबर प्लेट और वाहन की फोटो भी कैद कर लेते हैं। ऐसे में वाहन चालकों के विवाद करने या अपनी गलती नहीं मानने पर पुलिस उनका फोटो या वीडियो भी उन्हें दिखा सकती है।
बारिश में और ज्यादा अलर्ट  
बारिश में यातायात पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। दरअसल इस मौसम में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है। अफसरों ने इससे निपटने के लिए ट्रैफिक अमले को सतर्क कर दिया है। दरअसल ट्राफिक सिग्नल बंद होने के दौरान सड़कों पर जाम नहीं लगे, इसके लिए अमले को खासतौर पर निर्देशित किया गया है। पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई कि सुबह और शाम के समय सड़कों पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। दिन में स्कूल बसों की आवाजाही बनी रहती है। यदि इस अवधि में वर्षा हो रही है तो वे विशेष ध्यान रखें और सड़कों पर जाम नहीं लगने दें।
इन क्षेत्रों में जाम
शहर में बीआरटीएस, एमजी रोड के कुछ चौराहों, जंजीरवाला चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, छावनी चौराहा आदि ऐसे चौराहे हैं, जहां पर बारिश के समय में अक्सर ट्रििाफक सिग्नल बंद होने के बाद जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में कई बार वाहन चालकों के बीच विवाद के मामले भी सामने आते हैं। वहीं इंडस्ट्री हाउस से एलआइजी चौराहे तक आए दिन जाम लगता है।
करें नियमों का पालन
एडीसीपी ट्रेफिक पूर्वी क्षेत्र अनिल पाटीदार ने बताया कि वर्षा के दौरान कोशिश रहती है कि ट्रैफिक चलता रहे। एबी रोड सहित क्षेत्र की अन्य सड़कों पर वर्षा में सिग्नल बंद होने पर पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालते हैं। सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें और गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएं।