Highlights

ग्वालियर

ट्रैफिक जवान के गले पर फटा आंसू गैस ग्रेनेड

  • 27 May 2023

पुलिस की बलवा ड्रिल के दौरान हुआ हादसा
ग्वालियर। ग्वालियर में चुनाव से पहले ही पुलिस ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। शुक्रवार की सुबह पुलिस बलवा होने की स्थिति में उसे कैसे काबू करती है, इसकी तैयारियों के लिए बलवा ड्रिल का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया, जिसमें एक जवान आंसू गैस का ग्रेनेड फटने से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान एएसपी ऋषीकेश मीणा, गजेन्द्र सिंह वर्धन, जयराज कुबेर सहित सभी अफसर और थाना प्रभारी मौजूद थे।
कंधे पर गिरा ग्रेनेड-
बलवा ड्रिल के दौरान दो पार्टी तैयार की गई थीं। जिसमें एक पार्टी बलवा करने वाली बनी और दूसरी पार्टी पुलिस टीम की थी, इस दौरान बलवाईयों को काबू करने के लिए पुलिस पार्टी ने आंश्रू गैस ग्रेनेड का इस्तेमाल किया तो ग्रेनेड ट्रैफिक जवान जन्मेजय के कंधे पर आकर फटा, जिससे उनके गर्दन के नीचे का हिस्सा घायल हो गया और खून निकलने लगा। तुरंत ही जवान को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।