अब वाहनों के नवीनीकरण एवं स्थानांतरण के पूर्व लेनी होगी ट्रेफिक विभाग से एनओसी
इंदौर। रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 438 चालान तैयार हुए थे, जिन्हें ट्रैफिक अधिकारियों को तामिली हेतु दिया गया था, जिन्होंने घर-घर जाकर तामील करवाना शुरू कर दिया है। बुधवार को 4 टीमों के द्वारा लगभग 60 घरों पर जाकर ना केवल नोटिस तामील कराए गए, बल्कि समन शुल्क राशि भी वसूली गई है। गुरुवार से तामिली के लिए 8 टीमें लगाई जा रही हैं। साथ ही अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण या स्थानांतरण, नामांतरण के लिए ट्रैफिक भी एनओसी भी आवश्यक कर दी गई है।
ट्रैफिक उपायुक्त महेशचंद्र जैन के अनुसार ट्रैफिक टीमें नियम तोडऩे वाले वाहनों के रजिस्टर्ड पते पर जाकर ई- चालान तामील कराएगी और समन शुल्क की वसूली करेगी। जो वाहन दिए गए पतों पर उपलब्ध नहीं होंगे, उन वाहनों के नंबर जवानों के मोबाइल पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जो वाहन जहां मिलेगा उसको वहां पकड़ कर उसको ई- चालान तामील करवाकर समन शुल्क वसूला जाएगा । शमन शुल्क का भुगतान नहीं करने पर वाहनों को जप्त कर न्यायालय के समक्ष, प्रस्तुत किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इसी दिशा में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि कोई भी वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण अथवा ट्रांसफर के लिए आपके पास आता है, तो यातायात प्रबंधन पुलिस से उसकी एनओसी अवश्य प्राप्त करें। ताकि ऐसे वाहनों के लंबित चालानों का भुगतान कराया जा सके।
इंदौर
ट्रैफिक टीमें घर-घर जाकर वसूल रही ई-चालान राशि
- 20 Jan 2022