इंदौर। शहर में आज जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में अनेक कार्यक्रम होंगे और दोपहर से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इसके चलते यातायात पुलिस ने ट्रेफिक प्लान बनाया है।
दोपहर 3 बजे से इस्कॉन मंदिर के आसपास किसी प्रकार के वाहन को एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर के पास स्थित शिवा रेस्टोरेंट, ऑप्शन पार्क कॉलोनी से इस्कॉन मंदिर गेट की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। निपानिया से इस्कॉन की ओर आने वाले चार पहिया वाहन सेवा रेस्टोरेंट से डायवर्ट होकर टीसीएल से होते हुए वेलवेट गार्डन की ओर जाएंगे। वेलवेट गार्डन परिसर या बघेल मैरिज गार्डन परिसर में वाहन पार्क होंगे। बीसीएम हाइट्स होते हुए एडवांस एकेडमी की ओर आईडीए स्कीम के अंदर वाले रोड पर भी पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
राजबाड़ा क्षेत्र के लिए यह व्यवस्था
बांके बिहारी मंदिर से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा, सराफा विजय चाट चौराहा से याशोदा माता मंदिर तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। फ्रूट मार्केट चौराहा से राजबाड़ की ओर शाम 6 बजे से नो एंट्री रहेगी। मृगनयनी की ओर से आने वाले दर्शनार्थी वाहन फ्रूट मार्केट की पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। यहां से सभी को पैदल मंदिर तक जाना रहेगा। हरसिद्धि मंदिर, मच्छी बाजार से राजबाड़ा की ओर आने वाले वाहन शाम 6 बजे से यशवंत रोड चौराहा से राजबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चालक नंदलालपुरा होकर आगे निकलेंगे।
सिटी बसों के लिए डायवर्शन
मृगनयनी से राजबाड़ा आने वाली सिटी बसें शाम 6 बजे से नहीं आ सकेंगी। ये बसें संजय सेतु से होकर गुजरेंगी। कलेक्टोरेट हरसिद्धि की ओर राजबाड़ा आने वाली सिटी बसें शाम 6 बजे से हरसिद्धि मंदिर चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगी। राजबाड़ा क्षेत्र के मार्ग पर एंट्री नहीं होगी। भीड़ व जाम को देखते हुए बड़ा गणपति से एमजी रोड का उपयोग कर राजबाड़ा की ओर जाने वाले वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
इंदौर
ट्रैफिक प्लान-आज दोपहर 3 से इस्कॉन मंदिर, शाम 6 बजे बाद राजबाड़ा क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित
- 26 Aug 2024