Highlights

इंदौर

ट्रेफिक पुलिस को मिला फ्री हैंड, सडक़ से अतिक्रमण हटाने निगम करेगा सहयोग

  • 15 Dec 2023

इंदौर। शहर के यातायात को बेहतर करने ट्रेफिक पुलिस को प्रशासन ने फ्री हैंड दिया है। निगम सडक़ से अतिक्रमण हटाने में ट्रेफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। रिमूव्हल विभाग का अमला ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई में मददगार बनेगा। ट्रेफिक की उपायुक्त मनीष अग्रवाल ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस लगातार व्यस्त मार्गों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। कुछ दिनों से सडक़ और फुटपाथ पर बोर्ड, सामान रखने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। गुरूवार को ट्रेफिक पुलिस के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नवलखा, टावर चौराहा, भंवरकुआ आदि मार्गों का दौरा किया। इस दौरान सडक़ पर सामग्री रखकर कारोबार करने वालों को चेतावनी दी गई की आज शुक्रवार से सामग्री रखी गई तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने महापौर से कहा कि कार्रवाई के दौरान जब्ती वाहन उठाने के लिए संसाधन नहीं मिल पाते हैं। इस पर महापौर ने पुलिस को आश्वस्त किया कि रिमूव्हल वाहन के साथ अमला भी साथ रहेगा। बगैर किसी दबाव प्रभाव के कार्रवाई को अंजाम दें। जो व्यापारी लगातार कार्रवाई के बाद भी सडक़ पर सामग्री रखता है तो उसका लायसेंस रद्द किया जाएगा।