इंदौर। भीषण गर्मी को देखते हुए शुक्रवार से डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी के निर्देश पर ट्रैफिक सिग्नल की तकनीकी टीम द्वारा आवश्यकता अनुसार कुछ चौराहा के सिग्नल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। खास तौर पर 11.&0 से 4.&0 बजे तक टाइमिंग जरूरत के हिसाब से कम किया गया। जिसमें मु य रूप से बीआरटीएस के स्किम नंबर 78 चौराहा पर पूरे सर्कल में 145 से कम कर 111 सेकंड का समय, सत्यसाईं पर 190 से कम कर 160 सेकंड, इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा पर 144 से 114 सेकंड, पलासिया चौराहा पर 187 सेकंड से कम कर 142 सेकंड, गीताभवन पर 199 से 155, नवलखा पर 215 से 155 सेकंड का समय किया गया।
वाहन चालकों को रेड लाइट में 1 से 1.&0 मिनट का ही इंतजार करना होगा। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य चौराहा पर भी टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा। सिग्नल के समय में किए गए बदलाव के पश्चात यातायात का सुचारू रूप से चल रहा है। निश्चित रूप से वाहन चालकों को अनावश्यक धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और यातायात नियमों का पालन भी हो सकेगा। शाम 4.&0 के पश्चात पिक आवर्स में सिग्नल टाइमिंग पूर्व की तरह ही चलेगा।
इंदौर
ट्रैफिक पुलिस ने दी वाहन चालकों को राहत, भीषण गर्मी को देखते हुए सिग्नलों का टाइम चेंज
- 25 May 2024