इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मु य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मु य कारण सिर में चोट लगना होता है। 9 मई मंगलवार को यातायात प्रबंधन जोन-1 के कालानी नगर, शिक्षक नगर वार्ड में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डीसीपी यातायात प्रबंधन ने उक्त अभियान के दौरान जिम्मेदार नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर ही वाहन चलाने की अपील की है। घर से दो पहिया वाहन पर निकले तो हेलमेट अवश्य लगाएं। मंगलवार को सभी क्यूआरटी टीमों के साथ अभियान के दौरान चिन्हित 24 पॉइंट पर टीम मौजूद रहेगी। उन लोगों को रोका टोका जाएगा,जो हेलमेट के बिना वाहन लेकर निकले हैं। उन्हें वापस घर से हेलमेट लगाकर आने के लिए भेजा जाएगा । इस दौरान कोई भी चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अधिकारी इस दौरान हेलमेट ना लगाकर निकले वाहन चालकों की जानकारी भी अपने पास एक रजिस्टर में रखेंगे।
इंदौर
ट्रेफिक पुलिस ने हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया
- 09 May 2023