इंदौर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के चलते रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को चॉकलेट और फूल देकर सम्मानित किया।
पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीम द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पांचवे सप्ताह में कालानी नगर मैं वाहन चालकों को जागरूक किया। ट्रैफिक टीम सुबह 8:00 बजे इंद्रपुरी कॉलोनी पर एकत्रित हुए जिन्हें एसीपी अजीत सिंह चौहान द्वारा कॉलोनी में आने जाने वाले चेन्नई से 25 पॉइंट पर तैनात किया । टीम द्वारा बेरी गेट से लगाकर बैनर माइक से दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए अपील की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता क्षेत्रीय पार्षद सीखा संदीप दुबे एवं रहवासी शामिल हुए। उपायुक्त अग्रवाल ने हेलमेट जागरूकता अभियान को सफल बनाने में आए सभी रहवासी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। गुप्ता ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा यह सराहनीय प्रयास किया जा रहा है हम सभी इसमें पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
इंदौर
ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पहने वाहन चालकों को चॉकलेट और फूल दिया
- 10 May 2023