जिस क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या वहां वीकली वन साईट पार्किंग प्लान लागू होगा
इंदौर।ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अब बॉडी वार्न कैमरों से लैस नजर आएंगे साथ ही ई-चालान की वसूली के लिए वाहन चालकों के घरों तक भी अधिकारी दस्तक देंगे। इतना ही नहीं कॉर्पोरेट स्टाइल में अधिकारियों को पीपीटी (पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन) भी तैयार करनी होगी, जिसके आधार पर ट्रैफिक का एक्शन प्लान बनेगा और हर 15 दिन में उनके कामों की समीक्षा होगी। जिन इलाकों में पार्किंग की समस्या है वहां साप्ताहिक रूप से वन साइट पार्किंग प्लान लागू होगा।
दरअसल, रविवार को ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल ने पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में सभी अधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक, सूबेदार एवं उप निरीक्षकों की मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने शहर के यातायात को बेहतर करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
फिलहाल यातायात प्रबंधन में कुल 06 क्यूआरटी टीमें यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही है। सभी क्यूआरटी का नंबर जोन के आधार पर कर, बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए प्रत्येक जोन में दो-दो क्यूआरटी टीमें बनाकर प्रत्येक क्यूआरटी में 5-5 अधिकारी / कर्मचारी रहेंगे। सहायक पुलिस आयुक्त अपनी-अपनी क्यूआरटी का यातायात के दबाव के आधार पर दो-दो निश्चित नोडल पाइंट बनाएंगे, जो उनके नेतृत्व में कार्य करेगी।
सभी क्यूआरटी टीम अपने साथ पीए सिस्टम रखेंगी। सभी अधिकारियों को अपने साथ बॉडीवार्म कैमरा रखना होगा। एसीपी अपनी टीमों को निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर चेक करेंगे। सूबेदार और उप निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और क्षेत्र में पडऩे वाले प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, होटल, लॉज, धर्मशाला, धार्मिक स्थल, हास्पिटल, मॉल, सिनेमा घर, हाट बाजार की जानकारी एकत्रित करेंगे। इन स्थलों की पार्किंग का अवलोकन कर बेहतर पार्किंग प्लान एवं रोड डायवर्सन प्लान को अपने एक्शन प्लान में शामिल करेंगे। ऐसे स्थान जहां पर पार्किंग की समस्या अत्यधिक है, उन स्थलों का एसीपी भ्रमण कर साप्ताहिक रूप से वन साइट पार्किंग प्लान के आधार पर पहले और तीसरे सप्ताह में सभी वाहनों की पार्किंग राईट साईड में तथा दूसरे और चौथे सप्ताह सभी वाहनों की पार्किंग लेफ्ट साइट में करवाने की व्यवस्था को लागू करेंगे। स्थान पर सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा।
इंदौर
ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनाएंगे पीपीटी, डीसीपी के सामने होगा प्रेजेंटेशन
- 03 Apr 2023